जिले के 10 गौठानो में रखी गई ग्रामीण आद्यौगिक पार्क की बुनियाद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने मिलेगा बल

जिले के 10 गौठानो में रखी गई ग्रामीण आद्यौगिक पार्क की बुनियाद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने मिलेगा बल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से रीपा का किया शुभारंभ

जांजगीर चांपा। 03 अक्टूबर 2022/ आज महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर के गौठानो में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की बुनियाद रखी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य सहित जांजगीर-चाम्पा जिले के पांच ब्लॉकों में 10 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस योजना से महात्मा गाँधी द्वारा देखे गए स्वावलंबी गाँव के सपने साकार होने की बात कहते हुए ग्रामीणों को इस योजना से जुड़ने की अपील की। जिले में रीपा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बलौदा ब्लॉक के ग्राम जर्वे च में किया गया। इस दौरान अतिथि यनिता यशवंत चन्द्रा जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि गौठान के माध्यम से महिलाओं को जोड़कर आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। पहले महिलाएं चूल्हा-चौकी तक सीमित थी। अब घर से बाहर आकर काम कर रही है और आत्मनिर्भर बन रही है। छत्तीसगढ़ राज्य शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल (केबिनेट मंत्री दर्जा) ने कहा कि गौठान एक महत्वपूर्ण आधार है। इसके माध्यम से आपके गांव में उद्योग स्थापित होंगे तो गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं सभी के लिए हैं। आप नियमानुसार आवेदन करेंगे तो आपको लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आपका जागरूक होना और शिक्षित होना जरूरी है, तभी आप अपने अधिकार को हासिल कर पायेंगे। उन्होंने जांजगीर जिले को शिक्षित जिला बताते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। महिला आयोग की सदस्य शशीकांता राठौर, छग भवन सन्निर्माण मंडल की सदस्य मंजू सिंह, पूर्व विधायक मोती लाल देवांगन, नम्रता नामदेव, उमा राजेन्द्र राठौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, रोजगार गांरटी की सदस्य शेषराज हरवंश, नैला कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष ब्यास नारायण कश्यप सहित अन्य अतिथियों ने गौठान में स्थापित होने वाले ग्रामीण आद्यौगिक पार्क की सराहना करते हुए कहा कि हमारे पुरखों और महात्मा गांधी जी का जो सपना था वह साकार किया जा रहा है। गांव के लोगों को रोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में रीपा योजना कारगार साबित होगी। इससे महिला शक्ति आगे बढेगी और युवाओं को भी रोजगार के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि गांधी जी का सपना केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं था। वे एक मजबूत और स्वावलंबी गांव का सपना देखते थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राज्य की सरकार इसी दिशा में आगे बढ़ रही है। गांव के सबसे गरीब और जरूरतमंदों को शासन की योजना का लाभ मिल रहा है, जिससे आर्थिक समृद्धि आ रही है। कलेक्टर ने कहा कि रीपा के तहत गांव के गौठानों में उद्योग स्थापित होने का सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। इस जिले से पलायन करने वालों को गांव में रोजगार मिल पायेगा, उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हम अधोसंरचना विकसित करके देंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रशिक्षण ही नहीं दिया जाएगा, उनके द्वारा उत्पादित सामग्रियों को बिक्री के लिये बाजार के साथ शासकीय संस्थानों में व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने गौठान के माध्यम से गांव-गांव में मवेशियों, स्वरोजगार के लिए जगह सुरक्षित होने की बात कहते हुए बताया कि रीपा के तहत ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना के पूर्व ग्रामीणों से चर्चा की गई है। आज यह साकार हो रहा है। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीण औद्योगिक पार्क के भूमिपूजन में शामिल होने के साथ अतिथियों द्वारा स्टॉल का अवलेकन भी किया गया। इस दौरान गांव की सरपंच सरस्वती सूर्यवंशी, गौठान समिति के अध्यक्ष दिलीप कश्यप, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जिले के प्रत्येक विकासखंड से दो गौठानों का किया गया है चयन-प्रारंभिक तौर पर जिले के प्रत्येक विकासखंड के दो गौठानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा। इनमें बलौदा विकासखंड से जर्वे और महुदा गौठान, नवागढ़ विकासखंड से पेंड्री और पचेड़ा गौठान, अकलतरा विकासखंड से तिलई और किरारी गौठान, पामगढ़ विकासखंड से मुलमुला और लोहर्सी गौठान, बम्हनीडीह विकासखंड से गोविंदा और अफरीद गौठान का चयन किया गया है। इसी प्रकार सक्ती जिला अंतर्गत सक्ती विकासखंड से जेठा और नंदौरीखुर्द गौठान, डभरा विकासखंड से रेडा और पुटीडीह गौठान, मालखरौदा विकासखंड से चरौदा और सोनादुला गौठान तथा जैजैपुर विकासखंड से खजुरानी और भातमाहुल गौठान का चयन किया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन(भारत) के राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार कश्यप ने अपने 33 वे जन्मदिन पर शासकीय अस्पताल केरा मे लिखित मे दिया मृत्यु उपरांत शरीर के जरूरी ऑर्गन्स को जरूरत मन्द को दान

error: Content is protected !!