1160 लीटर अवैध डीजल भंडारण करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध डीजल भंडारण करने वाला आरोपी चढ़ा अकलतरा पुलिस के हत्थे
आरोपी के कब्जे से 1160 लीटर कीमती 110710/रु किया गया बरामद
आरोपी तामेश्वर रत्नाकर के विरूद्ध धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत की गई कार्यवाही

जांजगीर चांपा।   ग्राम परसाही बाना निवासी तामेश्वर रत्नाकर उम्र 46 वर्ष के घर में अवैध रूप से डीजल भंडारण करने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अकलतरा पुलिस द्वारा दबिश दिया गया। जहॉ आरोपी के घर से 29 नग अलग अलग जरिकेन में कुल 1160 (एक हजार एक सौ साठ) लीटर अवैध डीजल कीमती 110710 रूपये बरामद किया गया। आरोपी के पास डीजल कारोबार एंव कब्जे में रखने के संबध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आरोपी तामेश्वर रत्नाकर उम्र 46 वर्ष निवासी परसाहीबाना के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत् कार्यवाही करते हुये आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, सउनि भगवती खाण्डेकर, आर. राघवेन्द्र घृतलहरे, म.आर. अंजना लकड़ा एवं सैनिक गजेन्द्र पाटले का योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन(भारत) के राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार कश्यप ने अपने 33 वे जन्मदिन पर शासकीय अस्पताल केरा मे लिखित मे दिया मृत्यु उपरांत शरीर के जरूरी ऑर्गन्स को जरूरत मन्द को दान

error: Content is protected !!