Union Minister Raosaheb Danve’s taunt on Shiv Sena and BJP, said – marriage was fixed with BJP but | केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का तंज, बोले- दूसरों के साथ भाग गई शिवसेना, BJP से तय हुई थी शादी

Shiv Sena and BJP controversy: केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रावसाहेब दानवे ने रविवार को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर निशाना साधते हुए ऐसा बयान दिया है, जो अब चर्चा में है. दानवे ने कहा कि शिवसेना की शादी भाजपा के साथ तय हुई थी, लेकिन वह ‘धोखा देकर दूसरों के साथ भाग गई.’ 

इस मुद्दे पर छिड़ी बात

दानवे 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिये शिवसेना के राकांपा और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने का जिक्र कर रहे थे. भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टियों में शुमार शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे पर भाजपा से नाता तोड़ लिया था.

ये है पूरा बयान

दानवे ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद के लिए हमें (भाजपा को) छोड़ दिया. हमने उसे नहीं छोड़ा. यह लोगों को तय करना है कि वे भाजपा को छोड़कर भागे हैं या नहीं. शादी हमारे साथ तय हुई थी, लेकिन वे दूसरों के साथ भाग गए.’

इसे भी पढ़ें: Cyclone Asani: इस शहर पर मंडराया तूफान का खतरा, CM ने बदला प्रोग्राम; कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

आपको बता दें कि बीते कई सालों से शिवसेना और बीजेपी ने एक दूसरे को खुलकर सपोर्ट किया. लेकिन अब साल 2019 के बाद से दोनों के बीच खींचातनी जारी है. दोनों पार्टियों के नेता मौका मिलते ही एक-दूसरे पर बयानबाजी करने से नहीं चूकते हैं.  

LIVE TV

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!