छत्तीसगढ़ी फिल्म रोमियो राजा को मिला यूए सर्टिफिकेट

जून में होगी फ़िल्म रोमियो राजा रिलीज।

रायपुर (छत्तीसगढ़)।एवी सिने विस्टा व आर जे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म रोमियो राजा को सेंसर बोर्ड के द्वारा यूए सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।आपको बता दें कि फर्स्ट लुक 13 मई को रिलीज किया जाएगा।इसके साथ ही फिल्म का पहला ऑडियो सॉन्ग भी एवीएम म्यूजिक के द्वारा रिलीज की जाएगी।बात करें फिल्म की तो फिल्म जून माह में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।दर्शकों को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहा हैं।फ़िल्म के निर्माता अनिल पी चौहान ने बताया कि रिलीज को लेकर काफी समय से तैयारी जारी थी।लेकिन,सही समय के साथ ही फिल्म को रिलीज करना था।इससे पूर्व टीजर जारी किया गया था।जिसे दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया।प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म पूर्णतः पारिवारिक व मनोरंजक हैं।फ़िल्म की पूरी शूटिंग रायपुर छत्तीसगढ़ के विभिन्न लॉकेशन पर की गई हैं।जिसमें छत्तीसगढ़ के खूबसूरत व मनोरम स्थलों को फिल्माया गया हैं।
प्रेम कहानी पर आधारित इस फ़िल्म में छत्तीसगढ़ी पलायन को भी दर्शाया गया हैं।अर्थात फ़िल्म में मनोरंजन के साथ ही सामाजिक मुद्दा व संदेश भी हैं।इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत से देवेंद्र जांगड़े, प्रियंका परमार, अर्चना टंडन, अनिल शर्मा, क्रांति दीक्षित, कॉमेडियन बोचकु, सलीम अंसारी,किशोरमंडल, संतोष साहू,नीरज उईके, जयंती मनहर, लता राही व अन्य ने अभिनय किया हैं।

   
फ़िल्म के गानों को कोरियोग्राफर निशान्त उपाध्याय, नंदु तांडी ने बहुत खूबसूरती से सजाया है इस फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर लक्ष्मण यादव है जिन्होंने ने निर्देशक देवेन्द्र जांगड़े की परिकल्पना को बहुत बारिकी से परदे में उतारा है इस फ़िल्म के एडीटर सुजीत सिंह, राहुल सिंह है फ़िल्म में बैकग्राउण्ड म्यूजिक जितेंद्रीयम देवांगन का है और ताम्बी अन्ना के कमाल का एक्शन डिजाईन किया है। ,जबकि,फिल्म के निर्माता अनिल पी चौहान, निर्देशक देवेंद्र जांगड़े, एसोसिएट प्रोड्यूसर प्रिया चौहान,लेखक देवेंद्र जांगड़े, संगीतकार सूरज महानंद, गीतकार देवेन्द्र जांगड़े व गायक अनुराग शर्मा, पीआरओ युधिष्ठिर महतो हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!