जिला मल्लखंब के खिलाड़ियों ने जीते 4 गोल्ड, दो रजत सहित 8 कांस्य पदक

पामगढ़ मुख्यालय पहुंचने पर अभिभावकों ने बच्चों का फूल माला से भव्य स्वागत किया

पामगढ़। नारायणपुर में आयोजित दो दिवसीय दो दिवसीय मलखान के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला मलखंब एसोसिएशन जांजगीर चांपा के 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया जहां पर यह खिलाड़ी 4 गोल्ड दो रजत पदक सहित आठ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। ज्ञात हो उक्त प्रतियोगिता बस्तर संभाग के नारायणपुर में आयोजित हुई जहां पर 7 जिले के ढाई सौ प्रतिभागी भाग लिए प्रतियोगिता 25 तारीख को शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मलखान के महागुरु उदय देशपांडे महाराष्ट्र उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडिया गॉट टैलेंट के सिक्स के विजेता मानिक पाल डॉक्टर राजकुमार शर्मा प्रेमचंद शुक्ला छत्तीसगढ़ मलखान संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में जांजगीर के 12 वर्ष बालक वर्ग में आयुष सिंह सिदार ने दो गोल्ड जीता वहीं 14 वर्ष बालिका वर्ग में शिक्षा दिनकर ने दो गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया वहीं एवं 18 वर्षीय बालक वर्ग में रजत पदक पर टीम चैंपियनशिप के रूप में पदक प्राप्त किया इसी क्रम में 12 वर्ष में बालक वर्ग में समीर दिनकर ने रजत पदक रोप मलखंब 14 वर्ष में संगम ने कांस्य पदक 14 वर्ष बालक वर्ग में रोशन गड़े वालों ने कांस्य पदक हैंगिंग मलखान में रविंद्र और युवराज सिंह ने कांस्य पदक 12 वर्ष बालिका वर्ग में रोप मलखंब में स्वाति कड़े वालों ने कांस्य पदक जीता वही हैंग हैंड स्टैंड प्रतियोगिता अलग से संपन्न कराया गया जिसमें अखिलेश कुमार ने 18 सेकंड तक हैंड स्टैंड कर उक्त प्रतियोगिता में छठवां स्थान प्राप्त किया ज्ञात हो मलखान में जिला जालौन जिला जांजगीर के की टीम एक अलग पहचान बना चुकी है। जिले के टीम लगातार कोच पुष्कर दिनकर सहायक कोच प्रभात जागरण दिल्ली मार थमा के सपोर्ट ऑफिसर अखिलेश नारायण के नेतृत्व में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है आने वाले नेशनल प्रतियोगिता में निश्चित ही यह बच्चे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर मेडल प्राप्त करेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!