आम आदमी पार्टी के 400 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा..

आप के 400 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा सौंपा

जांजगीर चांपा । आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश सहसंयोजक डॉक्टर चेतराम देव खटकर जो लोकसभा जांजगीर का प्रभारी रहा और पिछले विधानसभा पामगढ़ से चुनाव लड़ा एवं सुरेश शांडिल्य पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जांजगीर का पद सफलतापूर्वक संचालन किया वर्ष 2012 से पार्टी में निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे हैं को प्रदेश संगठन मंत्री भानु प्रकाश चंद्र के द्वारा व्हाट्सएप पर निजी लेटर पैड पर दिनांक 26/ 4 /2022 को निलंबित किए इसके विरोध में संयुक्त जिला जांजगीर एवं शक्ति के 400 पार्टी कार्यकर्ताओं ने लिखित इस्तीफा दिनांक 17 /5 /2022 को रजिस्टर पत्र से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी को भेज दिया है इस्तीफा में उल्लेख है कि डॉक्टर चेतराम देव खटकर एवं सुरेश शांडिल्य दोनों अनुसूचित जाति के हैं दोनों वर्ष 2012 से अब तक निष्ठा पूर्वक पार्टी में कार्य करते आ रहे हैं प्रदेश संगठन मंत्री भानु प्रकाश चंद्र ने निलंबित कर अपमानित करने के लिए पेपर में निलंबन फिर निष्कासन दर्शा कर घोर अपमानित कर रहा है इससे पार्टी संगठन में हताशा छाई हुई है यह अनुसूचित जाति के होने के कारण नफरत और जातिवाद की गलत संदेश क्षेत्र में जा रहा है एक ओर संगठन में ढिंढोरा पीटकर कुछ निरा 0 पदलोलुप अनुसूचित जाति के चंद व्यक्ति को संगठन में सीधे बड़े पद देकर बाहरी दिखावा किया जा रहा है इससे पार्टी को कोई लाभ नहीं होने वाला है
जांजगीर लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है लोकसभा जांजगीर अनुसूचित जाति सुरक्षित है एवं आठ विधानसभा में से 2 विधानसभा पामगढ़ एवं बिलाईगढ़ भी अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है ऐसे में इस वर्ग के वरिष्ठ और कर्मठ लोगों को पार्टी से सस्पेंड कर निष्कासित पेपर में डालकर भारी अपमान भानु चंद्र द्वारा किया जा रहा है एक प्रकार से भानु चंद्र आम आदमी पार्टी के विरोध में अनुसूचित वर्ग को ढकेलना चाहता है इस्तीफा देने वालों में विधानसभा पामगढ़ से 300 जैजैपुर विधानसभा से 50 अकलतरा विधानसभा से 39 बिलाईगढ़ विधानसभा से 45 लोगों ने इस्तीफा भेजा है इस इस्तीफे के कारण प्रदेश संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम 25 मई से 26 जून 2022 तक घर घर जाकर सदस्य बनाना ग्राम ग्राम मीटिंग लेकर आम आदमी सदस्य जोड़ना प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर एक-एक कार्यकर्ता जोड़ना तथा प्रत्येक बूथ में भूत अध्यक्ष बनाकर प्रतिवेदन राज्य संगठन द्वारा पूरा करने का कार्य आधा अधूरा चल रहा है इस कार्य को समय पर पूरा करने एवं प्रतिवेदन देने का दबाव प्रदेश पदाधिकारियों से लगातार मिल रहा है परंतु वरिष्ठ पदाधिकारियों कोनिलंबन कर उन्हें किए जा रहे अपमान से कार्यकर्ताओं में यह डर बन चुका है की जब वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों को निलंबित कर अपमान किया जा रहा है तो फिर हम किस खेत की मूली हैं हताशा और निराशा कार्यकर्ताओं का कार्य ढाक के तीन पत्ते ही साबित हो रहा है जिला शक्तिएवं जांजगीर में क्यों तोड़फोड़ हो रहा है इसके लिए एकमात्र जिम्मेदार संगठन मंत्री भानु प्रकाश चंद्र ही है निलंबित दोनों कार्यकर्ताओं को शीघ्र बाल के जाने की मांग पूर्व जोर से की जा रही है अन्यथा अनेक और भी कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा देने में कोई गुरेज नहीं करेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!