ग्रामवासी ने एएनएम के रवैये से तंग आकर कलेक्टर से की शिकायत

पामगढ़। ग्राम जेवरा मे लीलावती जांगडे ए.एन.एम. के स्थान पर निर्मला साहू को नियुक्ति ए.एन.एम. के पद पर पदस्थ की गई है। किन्तु निर्मला साहू अपने ड्यूटी पर हमेशा उपस्थित नही रहती है। अमित कुमार बंजारे (आर.एच.ओ. (एम.) के पर पर नियुक्ति है। लीलावती के द्वारा क्वाटर खाली नही किया गया है। खाली करने के लिये मौखिक रूप में अमित बंजारे के द्वारा बोलने पर लीलावती जांगडे के द्वारा दिनांक 09.06.2022 को मारपीट किये और तुम्हे रेप केस में फसा दूंगी बोली इस कृत्य से ग्राम पंचायत जेवरा क्षुब्ध है। और वह लीलावती के क्वाटर को तत्काल खाली कराने का निवेदन करते है। तथा निर्मला साहू के कार्य से ग्राम पंचायत जेवरा के लोग असंतुष्ट है। इसलिये उन्हें भी अन्यत्र स्थानान्तरण किया जावें तथा ग्राम जेवरा में किसी नये कर्मचारी की नियुक्ति किये जाने की अपेक्षा रखते है तथा नियमित ए.एन.एम. नियुक्ति किया जावें ।

प्रार्थना है कि ग्राम जेवरा में स्थायी ए.एन.एम.

नियुक्ति करने की दया हों।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!