




घर मे घुसकर छेडखानी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, थाना जांजगीर की कार्यवाही
जांजगीर चांपा। घर में घुसकर छेड़खानी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि भोकलू यादव द्वारा घर के अंदर प्रवेश कर छेड़खानी किया और थाने में रिपोर्ट करोगे तो तुम्हें एवं तुम्हारे परिवार को जान से मारने की धमकी दिया
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 404/22 धारा 454 ,354, 506 भादवि पंजीबद्व किया गया
प्रकरण महिला अपराध से सबंधित होने एवं प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी भोकलू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी इंदिरा नगर जांजगीर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, सउनि रामप्रसाद बघेल, आरक्षक सोमेश शर्मा एवं दिलीप सिंह का विशेष योगदान रहा।