शाकंभरी बोर्ड के कार्यालय में अध्यक्ष रामकुमार पटेल की अध्यक्षता में बैठक हुआ संपन्न

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड के कार्यालय में अध्यक्ष राम कुमार पटेल कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड के सभी सदस्यों पवन पटेल, दुखवा पटेल, अनुराग पटेल, हरि पटेल एवं कर्मचारी अधिकारियों का बैठक आयोजित किया गया।
अध्यक्ष द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने एवं लगातार अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी सदस्यों ने अनुरोध किया कि छत्तीसगढ़ के बाकी 8 जिलों में भी राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना लागू की जाए।
मछली पालन विभाग में संचालित योजना अंतर्गत मोटर साइकिल खरीदी पर अनुदान दिया जाता है इस योजना को विस्तार करते हुए उद्यानिकी विभाग के कृषिको पर भी लागू करने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया। बोर्ड के द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि राजधानी रायपुर में उद्यानिकी कृषकों के प्रशिक्षण हेतु 2 एकड़ में शाकंभरी भवन बनाया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ के सभी कृषक लाभान्वित होंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!