भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने किया जनसंपर्क का आगाज़

भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने किया जनसंपर्क का आगाज़

मंजूषा कुमारी संवाददाता इंदौर


इंदौर । जनता में दिखी अपने बेटे को समर्थन देने की होड भारतीय जनता पार्टी से महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने अपने जनसंपर्क का आगाज़ आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के वार्ड क्रमांक 70 के उसी आदर्श इंदिरा नगर से किया जहां उनका जन्म हुआ और वे पले बढ़े यहां पर जनता का उन्हें अतुलनीय स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ यहां रहवासियों में अपने लाडले बेटे को समर्थन देने के लिए होड़ सी लगी रही वार्ड क्रमांक 70 के रहवासी संघ द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 71 पहुंचा जहां पर पुष्प वर्षा के साथ रहवासी संघ द्वारा पुष्यमित्र भार्गव का भव्य स्वागत किया गया इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 83 से होते हुए जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 82 पहुंचा उसके पश्चात वार्ड क्रमांक 85 से वार्ड क्रमांक 84 होते हुए पुनः वार्ड क्रमांक 82 पर समाप्त हुआ।
जनसंपर्क के दौरान बच्चे ,पुरुष और महिला सभी ने अपने लाड़ले का आत्मीय स्वागत किया साथ ही बुजुर्गों ने भी जी भर के चुनाव में विजय श्री प्राप्त हो ऐसा आशीर्वाद पुष्यमित्र भार्गव को दिया ।
जब जनसंपर्क एम ओ जी लाइन पहुंचा तब मीनादेवी नामक बुजुर्ग महिला की आंखों में यह कहते हुए खुशी के आंसू छलक पड़े की बेटा पहले जब यहां कचरा पेटी रखी रहती थी तो बहुत बदबू आती थी पर अब घर घर से कचरा उठता है और पता ही नहीं चलता कि कचरा कब साफ हो गया महापौर मालिनी गौड़ ने हमें धूल धूल और बदबू से मुक्ति दिलाई है यह हम कैसे भूल सकते हैं यह सुनकर आसपास उपस्थित जनता ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
पुष्यमित्र भार्गव का वार्ड क्रमांक 83 टिंबर मार्केट एसोसिएशन ,गुमास्ता नगर रहवासी संघ, जैन सोशल ग्रुप, महिला मंडल सुदामा नगर, सेक्टर सी रहवासी संघ के साथ ही विभिन्न अन्य मंचों से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे चुनाव प्रभारी एवं विधायक रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, भरत रघुवंशी, हरप्रीत कौर लूथरा, शानू शर्मा, कमल लडडा, गुरजीत कौर खनूजा, राकेश जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!