अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा हुआ कार्यक्रम संपन्न

पामगढ़। युवा मंडल व युवा युवती ने आठवीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगाभ्यास कार्यक्रम-नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा के जिला युवा अधिकारी शुभजीत डे के मार्गदर्शन से पामगढ़ ब्लॉक के सद्भावना भवन में योग कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में डॉ, सुनंदा गोस्वामी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी व सांसद प्रतिनिधि श्री धीरेंद्र नाथ योगी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान रहे। तथा जगनारायण फार्मासिस्ट उतरा कंवर मौजूद रहे। इस योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार टंडन व ताराचंद छत्तीसगढ़ योग आयोग शिक्षक संघ ब्लॉक प्रभारी द्वारा योग अभ्यास के विभिन्न छोटे-छोटे आसनों को योग कराकर बारीकी से बताया गया। जिसमें ग्रीवा संचालन ,घुटना संचालन, ताड़ासन ,वृक्षासन ,भद्रासन, मकरासन , और लेट कर किए जाने वाले आसन सहित अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन ,ध्यान, योग निद्रा, सहित समस्त प्रोटोकॉल के आधार पर योग सिखाया गया। अतिथि ने बताया योग में इतने बड़े कार्यक्रम प्रथम बार आयोजन होना एक सार्थक सिद्ध से कम नहीं हैं ।इस कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है हमें समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करना चाहिए ऐसा कहा ठीक इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि ने बताई योग का अर्थ है जोड़ना जो प्राचीन काल से चली आ रही एक निरंतर प्रक्रिया एवं परंपरा है। उसे हमें कैसे बनाए रखना है ।जिससे हमारी शारीरिक मानसिक बौद्धिक ज्ञान का विकास हो सामाजिक जीवन स्तर में योग की महत्व पर भी ध्यान देना अत्यंत आज जरूरी है ।लोगों को दैनिक जीवन में प्रतिदिन वक्त निकालकर योग करना चाहिए तभी एक व्यक्ति का दिमाग पूर्ण रूप से शरीर स्वस्थ होगा अन्यथा असंभव है । कार्यक्रम में प्रमोद धीवर, पूजा सोनी ,यूनिसा टंडन, याशिका टंडन, उमेश कांत, पुरुषोत्तम पटेल ,त्रिलोक दिनकर, रजनीकांत रत्नाकर ,दिनेश जांगड़े, विष्णु बर्मन ,नारायण टंडन ,सरिता कश्यप ,विश्वनाथ कश्यप, कमल सूर्या , कमोद श्रीवास , वेदप्रकाश साहू सहित क्षेत्र के समस्त सकरी युवा मंडल बढ़-चढ़कर योग में शामिल शामिल हुए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!