




शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर डाॅक्टर से गाली गलौच करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रार्थियां ललिता टोप्पो मेडिकल आफिसर सीएचसी अकलतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24.04.2022 कि रात्रि अपने स्टाफ के साथ सीएचसी अकलतरा में ड्यूटी पर थी उसी समय ग्राम पचरी के राम कुमार भारद्वाज के मृत शरीर को लेकर उसका दामाद सुनील लहरे सही तरीके से ईलाज नहीं करते हो कहकर चिल्लाते हुए प्रार्थियां एवं उपस्थित स्टाफ के साथ अश्लील गाली गलौच कर अन्य मरीजो के ईलाज करने में बाधा डाल रहा था। प्रार्थियां कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 170/2022 धारा 294,506,186 भादवि एवं मेडिको लीगल की धारा 04 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना दिनाँक से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी आरोपी सुनील लहरे के उसके गांव में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना अकलतरा द्वारा आरोपी के घर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी सुनील लहरे उम्र 36 वर्ष निवासी खपरीडीह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी सुनील लहरे उम्र 36 वर्ष निवासी खपरीडीह को दिनांक 22.06.2022 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरी लखेश केंवट, सउनि बलवंत घृतलहरे, आर. गिरीश कश्यप एवं प्रशांत का सराहनीय योगदान रहा।