





शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष ने उद्यानिकी कृषकों को प्रोत्साहित करने दिये निर्देश एवं सभी नर्सरीयों का किये निरिक्षण


रायपुर। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जन जन तक योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से छ.ग. शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल तीन दिवसीय कोरबा प्रवास पर थे। इस दौरान प्रथम दिवस 22/6/2022 को उनके द्वारा उद्यानिकी विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारीयों की समीक्षा बैठक लिया गया। जिसमें समस्त गौठानों में स्व-सहायता समूह को प्रोत्साहित करते हुए सामुदायिक बाड़ी क्रियांन्वयन करने को कहा गया। साथ ही साथ 7 बिन्दुओं पर कार्य करने के निर्देश दिये- पोषण बाड़ी, खरीफ व रबी उद्यानिकी फसलों का प्रोत्साहन, धान के बदले उद्यानिकी फसल, गौठान मानिटिरिंग, सामुदायिक बाड़ी कार्यक्रम, वन डिस्ट्रिक्ट वन क्राॅप को बढ़ावा एवं समस्त राज्य व केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का क्रियांन्वयन।
द्वितीय पाली में शासकीय उद्यान रोपणी पताढ़ी वि.खं. कोरबा का निरिक्षण किया गया एवं कृषक चैपाल में कृषकों को सम्बोधित किया।
इसी प्रकार दूसरे एवं तीसरे दिवस को श्री पटेल जी द्वारा वि.खं. पोड़ीउपरोड़ा के नगोई नर्सरी, वि.खं. पाली के पोड़ी(लाफा) नर्सरी, वि.खं. कटघोरा के पंडरीपानी नर्सरी, एवं वि.खं.करतला के पटियापाली नर्सरी के निरिक्षण पश्चात कृषक चैपाल में कृषकों को उद्यानिकी फसल उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा नगाई नर्सरी में 55 पोड़ी(लाफा) नर्सरी में 59 व पंडरीपानी नर्सरी में 46 एवं पटियापाली नर्सरी में 54 इस प्रकार कुल 214 कृषकों को सब्जी बीज एवं फलदार पौधे वितरण किया गया।