




कुटराबोड के शासकीय जमीन को निजी सोसाइटी के कब्जा से बचाने के लिए ग्रामवासियों ने दिया एसडीएम को पत्र!
पामगढ़। ग्राम पंचायत कुटराबोड डीएव्ही स्कूल के पीछे के लगभग 2 एकड़ शासकीय जमीन को कुछ व्यक्तियों के द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर फ्रेंड्स सोसायटी के नाम से समिति पंजीयन कराकर जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया गया जब ग्रामवासियों को इसकी जानकारी हुयी तो सार्वजनिक रूप संबंधित लोगों को बुलाकर समझाईश दिया गया और यदि उक्त जमीन पर भविष्य में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य होगा तो वह किसी पंजीकृत, या ग़ैरपंजीकृत संस्था के अधीन नही बल्कि ग्राम पंचायत के अधीन होना चाहिए जिसमें किसी व्यक्ति व समिति का एकाधिकार न हो बल्कि गांव के सभी लोगों का सामान अधिकार हो विदित हो कि उक्त पंजीकृत संस्था में अधिकतम पदाधिकारी व सदस्यगण ग्राम-कुटराबोड़ के रात्रे अर्थात रमन परिवार से सम्बंधित है जिससे स्पष्ट है कि समिति में रात्रे परिवार का एकाधिकार है महज औपचारिकता के नाम पर दिनकर व बंजारे परिवार के एक-दो सदस्य जोड़ा गया है समिति में दिनेश रमन,राजेश रात्रे,डेजी रमन,गोपेन्द्र रात्रे,बसंत रात्रे,गांगेय दिनेश दिनकर,संतोष दिनकर,राजेन्द्र बनर्जी,रमेश बंजारे,शामिल है!
उक्त घटनाक्रम से गांव के सभी लोग आहत है इसलिए कहीं गाँव की जमीन किसी व्यक्तिगत या संगठन के कब्ज़े में न चला जाए सोंचकर ग्रामवासियों ने एसडीएम कार्यालय पामगढ़ पहुंचकर उक्त घटनाक्रम की सूचना देते हुये शासकीय जमीन को संरक्षण प्रदान करने हुये निवेदन किये!