एथलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी एवं बास्केटबाल विधाओं में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 05 एवं 06 जुलाई


एथलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी एवं बास्केटबाल विधाओं में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 05 एवं 06 जुलाई को


जांजगीर चांपा । अनुसूचित जनजाति वर्ग की 58 खिलाड़ी छात्रों का होगा चयन
जांजगीर-चांपा 04 जूलाई 2022/ वर्ष 2022-23 में शासकीय अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा (हसौद) छ०ग० में प्रवेश हेतु 58 छात्रों का चयन किया जाना है। इस क्रीड़ा परिसर में एथलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी एवं बास्केटबाल विधाओं में प्रशिक्षण देना प्रस्तावित किया गया है। छ0ग0 के किसी भी उ०मा०माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के ऐसे छात्र जिनकी आयु 31 दिसंबर 2022 को 14 वर्ष से कम हो इस क्रीड़ा परिसर में प्रवेश ले सकते है।
अनुसूचित जनजाति वर्ग की 58 खिलाड़ी छात्रों का चयन ‘‘10 बैटरी टेस्ट‘‘ लेकर उसके मूल्यांकन द्वारा किया जाएगा। ये टेस्ट है – 50 मी०दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रेस (4.10मी), स्टैण्डिग ब्रांड जमा, गतिशील स्फूर्ति परीक्षण, अपर बॉडी बेंडिंग, पुश-अप, लेग रेसिंग, सिट-अप, 400 मीटर दौड़ प्रवेश परीक्षा 05 एवं 06 जुलाई 2022 को कन्या आश्रम/कीड़ा परिसर में प्रातः 09 बजे से आयोजित की जाएगी। चयनित छात्राओं को मेडिकल प्ररीक्षण किया जावेगा।
छात्रों को आवासीय व्यवस्था (गद्दे, तकिये, कंबल, चादर, मच्छरदानी, पलंग) उपलब्ध कराई जाएगी तथा खेल किट (ट्रेक शूट -1, जूता- 1, मोजा – 2, निकर, एवं टी-शर्ट-2 ) एवं शालेय गणवेश प्रति वर्ष शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। निःशुल्क भोजन एवं पौष्टिक आहार की व्यवस्था क्रीड़ा परिसर में की जाएगी।
स/क्र

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!