




नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने वाले 01 आरोपी को चौकी नैला द्वारा किया गया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा। नैला क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थी ने दिनांक 30.06.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28.06.2022 के रात्रि शुभम साहू निवासी बोड़सरा द्वारा प्रार्थी के घर अंदर घुसकर इसके पुत्री को चिल्ला-चिल्लाकर अनर्गल बाते कर रहा था। आरोपी पूर्व में भी इसकी लड़की का पीछा करता था तथा हाथ पकड़ लिया था एवं जान से मारने की धमकी दिया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0 439/2022 धारा 354(घ),(1), 506 भादवि0 12 पाक्सों एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी शुभम साहू निवासी बोड़सरा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 05.07.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि0 योगेश नारायण शर्मा, चौकी प्रभारी नैला, प्रधान आरक्षक महेन्द्र भारद्वाज एवं आरक्षक डमरु सिंह सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।