चाईल्ड पोर्नग्राफी वीडियों अपलोड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में चांपा पुलिस को मिली सफलता

चाईल्ड पोर्नग्राफी वीडियों अपलोड करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना चांपा पुलिस को मिली सफलता

जांजगीर चांपा। सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा सायबर सेल पोर्टल के माध्यम से प्रेषित सायबर टिप लाईन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चो से संबंधित किये जा रहे अपराधों की जांच कार्यवाही हेतु एनसीआरबी नई दिल्ली सायबर टिप लाईन रिपोर्ट के संबंध में पत्र प्राप्त होने पर आरोपी राहुल देवांगन निवासी मोचीपारा चांपा एवं अश्वनी पटेल निवासी कुरदा द्वारा अपने मोबाईल के माध्यम से चाईल्ड पोर्नग्राफी विडियों अपलोड करना पाया गया। तत्संबंध में आरोपियों के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 280/22 एवं 281/2022 धारा 67 ख आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी

राहुल देवांगन निवासी मोचीपारा चांपा एवं अश्वनी पटेल निवासी कुरदा को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्र.आर. राकेश तिवारी, प्रकाश राठौर, अजय चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र तिवारी, माखन साहू एवं उमेश वैष्णव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!