




तीन जुआरियों को थाना अकलतरा द्वारा किया गया गिरफ्तार
अकलतरा । जुआरियों के कब्जे से 15200 रुपये नकद किया गया बरामद
ग्राम सांकर चंगोरी रोड जंगल मे जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर थाना अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया पुलिस को देखकर अन्य जुआरी भाग गए और वहाँ उपस्थित जानकी वल्लभ साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ससहा थाना पामगढ़ कमलेश लहरे उम्र 24 वर्ष निवासी कोटमी सोनार एवं सुरेश कहरा उम्र 33 वर्ष निवासी कहरा पारा जांजगीर जुआ खेलते मिले
उक्त जुआरियों के फड़ व पास से जुमला नकदी रकम 15200 रुपये व 52 पत्ती तास जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केवट,प्रधान लक्ष्मीकांत कश्यप आरक्षक बृजलाल बर्मन,विनोद राठौर,शेष नारायण साहू,सैनिक नीलकमल टंडन का सराहनीय योगदान रहा।