




कलाकार अगर सतनाम संस्कृति को बिगाड़ने हेतु गलत गीत गाएगा उसे दंडित किया जाएगा जगतगुरु रुद्र कुमार
रायपुर। सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष हृदय प्रकाश अनंत गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जगतगुरु जी मान गुरु रुद्र कुमार से रायपुर नीर भवन की सामाजिक बैठक के दौरान दूषित हो रहे सामाजिक, सतनाम गीत संगीत,साहित्य संस्कृति को बचाने हेतु तत्काल आवश्य्क कदम उठाने हेतु पत्र सौपकर निवेदन किया। जिस पर माननीय गुरु जी एवं उपस्थित समस्त राज्महन्त ,व सामाजिक बंधुओ ने चिन्ता व्यक्त किया। और पूजनीय गुरु जी ने अपने उदबोधन में कहा कि- सभी सामाजिक एकता और ताकत को बनाये रखे,समाज सुधार का कार्यक्रम लगातार जारी रहे।अब जो भी कलाकार सामाजिक सतनाम संस्कृति को बदनाम करेगा ,गलत गीत गायेगा,उसे दंडित किया जाएगा। समाज की छवि परंपरा को बिगड़ने नही दिया जाएगा ,सभी कलाकार गुरु बाबा की महिमा विचार संन्देश सतनाम परंपरा के ऊपर ही प्रस्तुति प्रस्तुत करें।इससे पहले गुरू पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश भर से उपस्थित सैकड़ो सभी संत जनो ने गुरु का चरण वंदन कर पुष्प वर्षा ,आरती के साथ स्वागत किया ।
