





पामगढ़। अभी ग्रामीण इलाकों में खेती का सीजन चल रहा है और लोग खेती किसानी करने में व्यस्त हैं। ठीक उसी तरह ग्राम पंचायत सिल्ली में महेश यादव पिता दिले राम यादव उम्र 25 वर्ष सुबह अपने खेत गया था तभी अचानक एक जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया हमला इतना भयानक था की युवक जख्मी हो गया और उन्हें गंभीर चोट आई है आनन-फानन में जब यह घटना और दूसरे लोगों को पता चला तो उन्हें बीच बचाव करने के लिए पहुंचे और जंगली सूअर को भगाया तब जाकर युवक की जान बची यह घटना सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है उसी तरह ठीक एक दिन पहले भी एक लड़के के ऊपर प्राणघात हमला जंगली सूअर ने किया था जिस पर लड़के की सूझबूझ के कारण वह पेड़ पर चढ़ गया जिनके कारण उनकी जान बच गई।