




फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना मालखरौदा को मिली सफलता
आरोपी के विरूद्ध विद्युत अधिनियम के तहत् जारी किया गया था गिरफ्तारी वारंट
मालखरौदा । फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम 2003 सक्ती के प्रकरण क्रमांक 64/22 में आरोपी घसिया दास महंत निवासी मोहतरा थाना मालखरौदा के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही थी।
आरोपी के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना मालखरौदा पुलिस द्वारा उसके घर में दबिश देकर आरोपी घसिया दास महंत को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में आर. डमरूधर गवेल एवं सूरज प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।