




चोरी के कबाड़ के साथ 01 आरोपी को पकड़ने में थाना मुलमुला पुलिस को मिली सफलता
आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (1-4) / 379 भादवि के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
जांजगीर चांपा। चोरी के कबाड़ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार ग्राम मुलमुला भाठापारा में रहने वाला नजीर मोहम्मद कबाड़ी का काम करता है जो पुरानी हीरो होण्डा सीडी डान मोटर सायकल एवं लोहे के सामान को अवैध रूप से अपने घर के पीछे बाड़ी में छिपाकर रखने की सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही किया गया
जहाँ आरोपी के पास अवैध रूप से छिपाकर रखे एक पुरानी हीरोहोण्डा सीडी डान मोटर सायकल कीमती 9,000 रूपये, 02 नग मोटर सायकल का एलायव्हील (रिंग) कीमती 300 रूपये व 1 नग लोहे का रेलिंग कीमती 550 रूपये, 02 नग लोहे का पाईप कीमती 350 रूपये जुमला कीमती 10.200 रूपये का सामान बरामद किया गया उक्त समान के संबन्ध में पूछताछ करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (1-4) जाफौ 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई आरोपी नजीर मोहम्मद उम्र 38 वर्ष निवासी मुलमुला भाठापारा के कब्जे से कबाड़ बरामद कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक के सी मोहले, प्रआर लालबहादूर चन्द्रा, आरक्षक जयदीप भास्कर, राजा रात्रे एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।।