स्व बिसाहूदास मंहत की पुण्यतिथि अवसर पर किया गया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

स्व बिसाहूदास मंहत की पुण्यतिथि अवसर पर किया गया वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

दिव्यांगों को किया गया ट्राइसिकल का वितरण

बालोउद्यान में स्व महंत के पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

जांजगीर चांपा। 24 जुलाई 2022/ स्व बिसाहूदास महंत के पुण्यतिथि के अवसर पर बाल उद्यान जांजगीर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों ने स्व महंत के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के साथ दिव्यांगों एवं निशक्तजन को ट्राइसिकल, कृत्रिम उपकरण और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत,सांसद ज्योत्स्ना महंत सहित संसदीय सचिव रश्मि सिंह, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, विधायक रामकुमार यादव, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुंदर दास,शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में स्व बिसाहूदास महंत को सभी ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन राशि,कृत्रिम उपकरण का वितरण भी समाज कल्याण विभाग के माध्यम से किया गया। प्रसिद्ध सूफी गायक पदमश्री डॉ भारती बंधु द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और कबीर गायन की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का सम्मान शॉल और श्रीफल देकर किया गया। इस दौरान सदस्य महिला आयोग शशिकांता राठौर, भगवान दास गढ़ेवाल अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, दिनेश शर्मा, रवि पांडेय, सूरज महंत, रघुराज सिंह, राघवेंद्र कुमार सिंह, रमेश पैगवार, पुष्पा पाटले, शेषराज हरवंश, रघुराज तिवारी तथा बड़ी संख्या में पार्षद, एल्डरमैन, जनप्रतिनिधिगण, आमनागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!