रास्ता रोककर छेड़खानी कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

महिला संबंधी अपराधों में की जा रही त्वरित कार्यवाही
रास्ता रोककर छेडखानी कर विडियो बनाकर वायरल करने वाले 03 आरोपी को थाना बम्हनीडीह द्वारा किया गया गिरफ्तार
मामले में सम्मिलित अपचारी बालक को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा
आरोपियों को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 48/22 धारा 341,354 घ, 294, 509ख,34 भादवि 11(iv), 12 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध।


जांजगीर चांपा। थाना बम्हनीडीह क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थी ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि लगभग 03-04 बजे के मध्य इसकी पुत्री एवं इसकी नाबालिग भांजी खेत जा रहे थे उसी दौरान सोनाईडीह धनवारडेरा के पास के खेत जंगल में 04 लोगों द्वारा इनका पीछा कर रास्ता रोक कर छेड़खानी कर अश्लील गाली-गलौच कर वीडियों बनाकर वायरल करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराने पर उक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण नाबालिका बालिका से संबंधित होने एवं गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर दबिश दिया गया जहॉ आरोपी पुष्पेन्द्र चंद्रा निवासी सोनाईडीह, शिवभक्ति पटेल निवासी पटेल पारा बम्हनीडीह, सजन यादव निवासी बड़गढ़ी बम्हनीडीह को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
प्रकरण में सम्मिलित 01 अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, प्र.आर. भुवनेश्वर राठौर, रोहित नेताम, यशवंत वर्मा, आर. लक्ष्मीनारायण कश्यप, दिनेश महंत, पुनेश्वर आजाद, इंद्रजीत कंवर, निरेश नेताम, सुरेन्द्र मार्काे एवं महिला आरक्षक रूबी आश्मीन का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]