नाबालिका बालिका से दुष्कर्म करने एवं सहयोग करने वाले आरोपी हुआ गिरफ्तार


महिला एवं नाबालिक बालिकाओ संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार त्वरित कार्यवाही
नाबालिका बालिका से दुष्कर्म करने एवं सहयोग करने वाले आरोपी चढ़े थाना बम्हनीडीह पुलिस के हत्थे
प्रकरण में सम्मिलित 03 आरोपियों को दिनांक 28.07.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 49/22 धारा 363,366,376,34 भादवि 4,5(ठ), 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध


जांजगीर चांपा। प्रार्थियां ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग 01 माह पूर्व इसकी नाबालिक पुत्री को आरोपी सौखीलाल शिकारी, रीना शिकारी एवं रथराम शिकारी बहला फुसलाकर अपने घर ले गये थे जहॉ आरोपी रथराम शिकारी के द्वारा इसकी नाबालिक पुत्री से जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। आरोपी रथराम शिकारी द्वारा इसकी नाबालिक पुत्री को 20-25 दिन तक अपनी पत्नी बनाकर रखना तथा सौखीलाल एवं रीना शिकारी के द्वारा सहयोग करना। तीनों के द्वारा इसकी नाबालिक पुत्री को मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने की शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 49/22 धारा 363,366,376,34 भादवि 4,5(ठ), 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण नाबालिक बालिका से संबंधित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों के उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने आरोपी रथराम शिकारी उम्र 20 वर्ष, सौखीलाल शिकारी उम्र 60 वर्ष एवं श्रीमती रीना शिकारी उम्र 19 वर्ष सभी निवासी शिकारी मोहल्ला परसापाली पोंडीशंकर को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।

आरोपी रथराम शिकारी उम्र 20 वर्ष, सौखीलाल शिकारी उम्र 60 वर्ष एवं श्रीमती रीना शिकारी उम्र 19 वर्ष सभी निवासी शिकारी मोहल्ला परसापाली पोंडीशंकर द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार करने एवं घटनाकारित करना पाये जाने पर न्यायालय पेश किया गया आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक सुनिता नाग बंजारे, प्र.आर. भुवनेश्वर राठौर,दिनेश महंत, पुनेश्वर आजाद, इंद्रजीत कंवर निरेश नेताम, पवन भारद्वाज, .आर. ममता पटेल एवं रूबी आश्मीन का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!