




चोरी के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना अकलतरा पुलिस को मिली सफलता
आरोपी के विरूद्ध चोरी के 03 प्रकरण पंजीबद्ध आरोपी को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
जांजगीर चांपा । थाना अकलतरा के अपराध क्रमांक 182/22 धारा एवं 200/22 धारा 379,34 भादवि तथा इस्तगासा क्रमांक 03/22 धारा 41(1-4) जाफौ धारा 379,34 भादवि का आरोपी आरोपी अमन दास महंत निवासी पिपरा थाना नवागढ़ जो बाईक चोरी कर फरार था।
आरोपी अमन महंत के अकलतरा क्षेत्र में घुमने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ दरमियानी रात्रि को होंडा एक्टिवा, दरम्यानी रात्रि में जैन मंदिर के पास से बजाज विक्रांत को एवं सितंबर 2021 में बिलासपुर रेलवे स्टेशन से हीरो होंडा पैसन प्रो को अपने साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया।
उक्त गाड़ियों को पूर्व में आरोपी अभिषेक सिंह एवं मुरली शर्मा से बरामद किया जा चुका है।
आरोपी अमन महंत निवासी पीपरा को न्यायकि अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी. लखेश केंवट सउनि अनिल तिवारी लक्ष्मीकांत कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।