




पामगढ़। प्रत्येक विकास खंड स्तर में युवा मंडल का नवनिर्माण–युवा मंडल विकास कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष की भांति नेहरू युवा केंद्र चांपा के द्वारा इस वर्ष भी जिला युवा अधिकारी श्री शुभजीत डे के मार्गदर्शन से प्रत्येक ब्लॉक स्तर में सक्रिय नवयुवक मंडल का गठन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न गतिविधियां जैसे -पौधारोपण कार्यक्रम, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का अभियान इस मुहिम में चलाई जा रही है। यह कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य नए युवा वर्ग के युवक-युवतियों को खेल के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ अपनी भाषा संस्कृति प्रतिभा हुनर को ब्लॉक स्तर से राज्य स्तर कार्यक्रमों मैं हिस्सा लेकर छोटी-छोटी कार्य के द्वारा देश एवं राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाना । पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक अनिल कुमार टंडन द्वारा पामगढ़ ,नवागढ़ ,अकलतरा, विकासखंड में यह कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है ।जिसमें मुमताज बेगम ,रत्ना सिंह, सपना टंडन ,श्यामलाल कश्यप, अनूप सोनी , वीरू टंडन ,राकेश रजनीकांत रत्नाकर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं