






हैप्पी वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व
अकलतरा । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर की समाजसेवी संस्था हैप्पी वेलफेयर सोसायटी की महिला सदस्यों द्वारा राखी विथ खाखी अभियान के तहत पुलिसकर्मियों को राखी बांध कर रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया,
सब इंस्पेक्टर अनिल तिवारी जी ने इस कार्यक्रम को फ्रेंडली पुलिसिंग में सहयोगी व भावनाओ से जुड़ा हुआ बताया,उन्होने भविष्य में भी इस परंपरा को निरन्तर जारी रखने की अपील संस्था के सदस्यों से की,एस आई सुरेश पाठक ने सदस्यों को सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरतने व साइबर क्राइम से बचने के तरीके बताए,
संस्था के सदस्य व भूतपूर्व सैनिक रोहित सारथी द्वारा संस्था के सभी सदस्यों से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने की अपील की,एवम सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप तिरंगा झंडा संस्था के द्वारा दिया गया,कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए हैप्पी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक पुरुषोत्तम नामदेव ने बताया की रक्षा बंधन भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व होता है,लेकिन जनता की सेवा में लगे पुलिसकर्मी अपने घर नही जा पाते है,ऐसे में उनकी कलाई सुनी न रह जाये,इस उद्देश्य को लेकर हैप्पी वेलफेयर के सदस्यों द्वारा थाना में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को राखी बांधा जाता है,संस्था के द्वारा थाना में रक्षाबंधन पर्व का यह 11वा वर्ष था,प्रतिवर्ष पूर्ण हर्षउल्लास के साथ हमारे द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित कराया जाता है,
कार्यक्रम का संचालन कान्हा अग्रवाल व सूर्यकांत नामदेव द्वारा किया गया,आभार प्रदर्शन पिंटू बरेठ एवम शिवराज सिंह द्वारा किया गया,कार्यक्रम में अकलतरा थाना से एस आईं सुरेश पाठक, बलवंत घृतलहरे, सुरेश पाठक, हेड कॉन्स्टेबल अशोक यादव,कांस्टेबल वीरेंद्र भैना एवं संस्था के सुमन वैष्णव, अमन टण्डन,पायल श्रीवास,दीपा लामा,प्रज्ञा तिवारी,अंकिता सिंह,अल्का टण्डन,प्रमिला सिंह, जयश्री यादव,प्रिया सिंह,विभा यादव,अर्चना,आशा,अदिति श्रीवास,शशि सिदार,रूपा यादव,सुमन कश्यप एवम अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे ।