बाढ़ से प्रभावित 359 लोगों को राहत शिविर में लाया गया,भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई

बाढ़ से प्रभावित 359 लोगों को राहत शिविर में लाया गया,भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई

जांजगीर चांपा । 15अगस्त 2022/कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में हो रही लगातार वर्षा एवं बाढ़ की सम्भावित स्थिति को देखते हुए बाढ़ तथा आपदा से बचाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में आज जिले में 02 तहसीलों पर राहत शिविर लगाया गया है। जिसमें बाढ़ व बारिश से प्रभावित चंद्रपुर में 279 लोग, पामगढ़ तहसील के ससहा में 50 लोग, तनोद में 20 लोग और खरखौद में 10 लोग को राहत शिविर में रखा गया है। यहाँ इनके रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है। जिले में बाढ़ और अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी, जिसका हेल्पलाइन नम्बर – 07817-222032 है । कलेक्टर सिन्हा ने सभी नागरिकों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और न ही पुल पार करे और बाढ़ वाले क्षेत्रों में न जाए। कलेक्टर ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को सतर्कता बरतने और किसी भी स्थिति से निपटने तैयार रहने निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि जिले में लगातार हो रही बारिश से जाँजगीर में महानदी में बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं । चंदरपुर में पानी ख़तरे के निशान से ऊपर बह रहा शिवरीनारायण में शबरी सेतु के ऊपर पानी आ चुका है, सेतु में बैरिकेडिंग व ड्यूटी लगा कर आवागमन बंद करा दिया गया है ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer