पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी राजपत्रित थाना चौकी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग ली गई।


पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी राजपत्रित/थाना/चौकी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग ली गई।
मीटिंग में मुख्य रूप से महिला संबंधी अपराधों के आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने एवं नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने सम्बन्धी शिकायतों में शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


जांजगीर चांपा। जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी / थाना/चौकी प्रभारियों का वर्चुवल महिला संबंधी अपराधो की बैठक ली गई। बैठक में थानावार महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा की गई जिसमें नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने एवं प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला संबंधी लंबित अपराधों की समीक्षा करने पर जिले में धारा 376 भादवि के 25, धारा 354 भादवि के 37, धारा 498ए भादवि के 23, धारा 420 भादवि.के 26 एवं पोक्सो एक्ट के 53 प्रकरण लंबित होना पाया गया। उक्त प्रकरणों की लगातार विवेचना कर विशेष अभियान चलाकर 05 दिवस के भीतर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने संबंधी शिकायतों की समीक्षा की गई जिसमें थाना सक्ती एवं हसौद में 02-02 शिकायत पत्र लंबित होना पाया गया। उक्त थाना प्रभारियों को शिकायत पत्रों में शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
सायबर टीप लाईन के 01 प्रकरण थाना जांजगीर एवं थाना डभरा मे 02 प्रकरण लंबित होना पाया गया। प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित रखने वाले थाना प्रभारियों को स्पष्टीकरण जारी किया गया।
महिला संबंधी प्रकरणों में फरार आरोपियों की नियमानुसार फरारी पंचनामा, चल-अचल सम्पत्ति एवं उदघोषणा जारी कराते हुए 01 सप्ताह के भीतर निराकरण करने हेतु हिदायत दी गई।
महिला संबंधी प्रकरणों के फरार आरोपियो की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम बनाकर गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरणों में जप्त प्रदर्श को अविलम्ब एफ.एस.एल.भेजकर रिपोर्ट प्राप्त करने एवं परीक्षण रिपोर्ट संबंधित न्यायालय में समय पर पेश करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!