सक्ती थाना क्षेत्र का शातिर चोर हुआ गिरफ्तार.. सक्ती एवं जैजैपुर क्षेत्र में हुए चोरी का हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा द्वारा गठित विषेश टीम
एवं थाना सक्ती की कार्यवाही
सक्ती क्षेत्र का षातिर चोर सोना चांदी एवं अन्य मसरूका के साथ गिरफ्तार
थाना सक्ती एवं थाना जैजेपुर चोरी का खुलासा

जांजगीर चांपा। प्रार्थी राजेष्वरी यादव निवासी टेमर थाना सक्ती उप. आकर रिपोर्ट कराया कि गाॅव टेमर में इसके घर से गैस सेलेण्डर, सोना चांदी व दो बोरी चावल कोई अज्ञात चोर घर का ताला तेाडकर चेारी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 454,380 भादवि दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए ओरापी के पता तलाष हेतु उप निरीक्षक सुरेष धु्रव थाना प्रभारी सारागांव के नेतृत्व में गठित टीम को अज्ञात आरोपियों के पता तलाष हेतु लगाया गया। टीम द्वारा संभावित स्थानों में गोपनीय सूत्र लगाया गया। गोपनीय सूत्र के द्वारा जानकारी दी गई कि ग्राम सिघंनसरा का आदतन चोर गणेष पटेल अपने साथी बौना उर्फ गजाधर के साथ घूम-घूमकर क्षेत्र में चोरी कर रहा है गणेष पटेल की पतासाजी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर दिनांक 18.08.2022 को दिन में अपने साथी बौना उर्फ गजाधर पटेल निवासी सिंघनसरा के साथ अपनी मो.सा. सुजुकी हयाते से जाकर ग्राम टेमर के एक बंद मकान का ताला तोडकर गैस सेलेण्डर, चांदी का पायल, एवं सोना तथा चावल कटटी चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपी गणेष पटेल के निषानदेही में चोरी गये मसरूका बरामद किया गया। दूसरे आरोपी बौना उर्फ गजाधर फरार है जिसका पातसाजी की जा रही है। गिर. आरोपी से क्षेत्र के अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथ बौना उर्फ गजाधर के साथ दो-तीन दिन पहले जैजेपुर में रात्रि में एक बर्तन दुकान का ताला तेाडकर दुकान के गल्ला से नगदी रकम चोरी करना बताया जिसे आरोपी के निषानदेही में बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

  1. गणेष पटेल पिता कार्तिक राम 35 वर्श सा. सिंघनसरा थाना सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा। इस प्रकार थाना सक्ती एवं थाना जैजेपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करने एवं चोरी गये मसरूका बरामद करने में विषेश टीम सदस्य उप निरीक्षक सुरेष धु्रव, सउनि दिलीप ंिसह, सउनि संतोश तिवारी, प्र.आर. मनोज तिग्गा, राजकुमार चन्द्रा, लक्ष्मीकांत कष्यप, आरक्षक रोहित कहरा, मनीश राजपूत, अर्जुन यादव एवं निरीक्षक कमल किषोर महतो उनि बीरबल राजवाडे एवं थाना स्टाफ की भ्ूामिका रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!