संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में हुआ जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन

पामगढ़। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिस के शुभारंभ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संत शिरोमणि गुरु घासीदास के चलचित्र में मोमबत्ती एवं अगरबत्ती जलाकर शुभारंभ किया गया जिसमें सभी विकासखंड के प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिसमें से 12 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। जिला स्तरीय योगासन एवं खेल एसोसिएशन के तत्वाधान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में राज्य के शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष माननीय राम कुमार पटेल एंव माननीय डॉ. राजाराम बनर्जी, साथ मे सरोज सारथी, नारायण साहू, श्रवण कश्यप, श्याम लाल कौशिक, सन्नी यादव, फिरत पटेल, रितेश मुरली नायर, प्रहलाद दिव्य, दिलीप सुमन ,उपस्थित रहे!
कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार मनहर सचिव खगेश भारद्वाज एवं कोषा अध्यक्ष संतोष बंजारे, राजेश भारद्वाज एवं योगासन टीम की सभी साथियों का विशेष योगदान रहा एवं खेल शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा ।माननीय राम कुमार पटेल जी ने कहा कि तन और मन का मिलन ही योग है । तथा योग के साथ-साथ शिक्षा के महत्व को ज़न ज़न पहुंचाना है ।
योगासन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मनहर ने इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य योगासन स्पोर्ट्स में युवाओं को मंच प्रदान करना ताकि इस क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बना सकें एवं देश का नाम ऊंचा कर सकें।राज्य स्तर के लिए जिले से चयनित प्रतिभागियों का सूची 9 से 14 वर्ष बालिका डिंपी sidar नियति अग्रवाल 14 से 18 वर्ष मे ट्विंकल राठौर प्रथम अनु द्वितीय 18 से अधिक यूनिसा प्रथम लता द्वितीय बालक वर्ग 9 से 14 वर्ष अरुण यादव प्रथम भूपेश द्वितीय 14 से 18 वर्ष शिवम प्रथम अकाश द्वितीय 18 से अधिक रवि सिंह बंजारे प्रथम प्रिंस जांगड़े द्वितीय आर्टिस्ट योगा में आयुष राय सागर प्रथम रहा| मीना महेश भगवती भारद्वाज लता चंद्रा रंजीता राज अनीता बंजारे अरुणा मनहर ताराचंद दिनेश रात्रे, का सहयोग रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!