




पामगढ़। अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर प्रांत व्यापी चौथे चरण की अनिश्चितकालीन हड़ताल में आज तीसरे दिन पामगढ़ विकासखंड मुख्यालय के तहसील ऑफिस के सामने बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए । विदित हो कि छत्तीसगढ़ राज्य में केवल 22% महंगाई भत्ता एवं छठे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता दिया जा रहा है, जबकि केंद्र एवं अन्य पड़ोसी राज्य 34% महंगाई भत्ता दे रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में बेहतर होते हुए भी नहीं दिया जा रहा है जिससे क्षुब्ध होकर राज्य के 90 संगठनों ने मिलकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे सभी कार्यालयों में तालाबंदी की स्थिति निर्मित हो गई है । पामगढ़ विकासखंड में भी कर्मचारी अधिकारियों के विभिन्न संगठनों के प्रमुखों द्वारा धरना स्थल में उपस्थित होकर भरी बरसात में भी डटे रहे । इस अवसर पर फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक डॉ जैनेंद्र सूर्यवंशी, छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के जिला उपाध्यक्ष मोहन कौशिक, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव जगन्नाथ बघेल, विद्याभूषण साहू ब्लॉक अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ , शिव कुमार साहू सिविल कोर्ट मानसिंह भारद्वाज सिविल कोर्ट लेखन आजाद,जय कुर्रे, हेमलाल दिनकर, नवीन कुर्रे ,अजय मधुकर ,टी आर यादव , पंचराम वस्त्रकार, आरबी बघेल, धनीराम साहू ,मनमोहन अनंत ,एसके पुरी महेंद्र दिव्य ,धनसाय ,राजाराम पात्रे, दुर्गा साहू, नंदनी कश्यप ,रीना सोनी ,प्रीति साहू,उमा यादव,श्यामा कंवर,गणेशी बाई आदि बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।