जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की बैठक हुआ संपन्न


जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की बैठक संपन्न


जांजगीर चांपा। 25 अगस्त 2022/ महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 की धारा-06(1) अंतर्गत गठित जिला स्तरीय स्थानीय शिकायत समिति की द्वितीय बैठक समिति की अध्यक्ष/सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की गयी। बैठक में समिति के अध्यक्ष तान्या अनुरागी पाण्डेय एवं सदस्यगण रिशीकान्ता राठौर, नम्रता राघवेन्द्र नामदेव, विजयलक्ष्मी सोनी, समिति के पदेन सदस्य राजेन्द्र कश्यप एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी व सूर्यकांत गुप्ता जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा अनुपमा सिंह कंवर संरक्षण अधिकारी (नवा बिहान), महिला एवं बाल विकास जांजगीर उपस्थित थे। बैठक में समिति के द्वारा पूर्व में लंबित प्रकरणों का अवलोकन करने के उपरांत उक्त लंबित प्रकरणों की अग्रिम कार्यवाही हेतु रूपरेखा तैयार किया गया। समिति के द्वारा महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के प्रचार-प्रसार हेतु कार्ययोजना निर्धारण के संबंध में चर्चा किया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!