कलेक्टर ने ली कस्टम मिलिंग के संबंध में बैठक

कलेक्टर ने ली कस्टम मिलिंग के संबंध में बैठक

जांजगीर चांपा। 29 अगस्त 2022/ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम की कस्टम मिलिंग के संबंध में खाद्य विभाग, भारतीय खाद्य निगम, नागरिक आपूर्ति निगम, छ.ग. राज्य भण्डार गृह निगम एवं राईस मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने खाद्य अधिकारी से जानकारी ली कि जिले में आज की स्थिति में लक्ष्य के विरूद्ध लगभग 36000 मेट्रीक टन चावल भारतीय खाद्य निगम में तथा 23000 मेट्रीक टन चावल नागरिक आपूर्ति निगम में राईस मिलर्स को देना शेष है। कलेक्टर सिन्हा ने बैठक में निर्देशित किया कि सभी राईस मिलर्स शेष भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम के चावल को 15 सितंबर 2022 तक अनिवार्य रूप से जमा कराए। भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे राईस मिलर्स से उपार्जित चावल को प्राथमिकता के आधार पर लेकर उसके कागजात इत्यादि तत्काल समय पर बनायें। राईस मिलर्स को अवगत कराया गया कि निर्धारित समयावधि में चावल जमा न होने की स्थिति में उनके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!