खनिज विभाग की टीम पर हमला करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्यवाही


खनिज विभाग के टीम पर हमला करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही
प्रकरण के आरोपी दोनों भाईयों को दिनाँक 30 08.22 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा बरामद किया गया
आरोपियो के विरुद्ध अप.क. 350/ 2022 धारा 294, 506, 186, 353, 332,34 भादवि पंजीबद्ध

जांजगीर चांपा। खनिज विभाग जांजगीर के खनिज निरीक्षक अपनी उड़न दस्ता दल के साथ बलौदा क्षेत्र में अवैध खनिज परिवहन पर कार्यवाही करने बलौदा क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे तभी जांच के दौरान बलौदा पहरिया मार्ग में प्रफुल्ल अनंत निवासी रसौटा को अपने ट्रेक्टर वाहन क. सी. जी. 11 ए.एम.8471 में अवैध गिट्टी बिना रायल्टी के परिवहन करते पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये उक्त ट्रेक्टर वाहन चालक प्रफुल्ल अनंत को ट्रेक्टर के साथ बलौदा की ओर ले कर आ रहे थे तथी प्रफुल्ल अनंत अपने घर के पास ग्राम रसौटा में अपने ट्रेक्टर को अपने बाडी में ले जाकर खड़ी कर दिया तथा प्रफुल्ल अनंत एंव उसका भाई प्रज्वलित अनंत दोनो एक साथ मिलकर उड़न दस्ता टीम के निरीक्षक आदित्य मानकर एवं खनिज सर्वयेर प्रेमदास जाडे व अन्य सदस्य को बल पूर्वक धक्का मुक्की कर गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर डण्डा पकडकर हमला करने के लिये दौड़ने लगे तथा खनिज विभाग की टीम को मारपीट कर चोंट पहुचाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध थाना बलौदा में अप.क. 350/ 2022 धारा 294, 506, 186, 353, 332,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी प्रफुल्ल कुमार अनंत उम्र 23 वर्ष एंव प्रज्वलित कुमार अनंत उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी ग्राम रसौटा के घर मे रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बलौदा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि कृष्णपाल कंवर, सउनि संजय शर्मा, म.प्र0आर0 रामकुमारी मार्को आर0 अमन राजपूत, महेश राज, जयराम बिंझवार, रामभरोस कश्यप, हेमंत साहू, प्रहलाद निर्मलकर एवं जितेन्द्र कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!