




सट्टा पट्टी लिखने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार, थाना जांजगीर पुलिस की कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी सहित 1170 रुपये किया गया बरामद
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 587/22 धारा 4 क जुआ एक्ट पंजीबद्ध
जांजगीर चांपा। ग्राम कुलिपोटा निवासी पवन लहरे अपने घर के सामने अंको के आधार पर रुपए पैसा का दांव लगाकर सट्टा जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी अपने घर के सामने रुपए पैसे का दांव लगाकर कागज के छोटे-छोटे टुकड़े बनाकर सट्टा पट्टी लिखते मिला आरोपी पवन लहरें के कब्जे से कागज के टुकड़ों में अंको के आधार पर लिखा सट्टा पट्टी एवं 1170 रुपये बरामद किया गया
आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 587/22 धारा 4 क सार्वजनिक धुत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक अवनीश श्रीवास, प्रधान आरक्षक मोहन साहू, वीरेंद्र भानु, रमेश त्रिपाठी आरक्षक प्रतीक सिंह एवं सुशांत राठौर का सराहनीय योगदान रहा