




चोरी के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना मुलमुला पुलिस को मिली सफलता
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया बरामद
प्रकरण में सम्मिलित 03 आरोपियों को पूर्व में दिनांक 01.05.22 तथा 01 आरोपी को दिनांक 30.05.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा चुका है।
प्रकरण में फरार आरोपी को दिनांक 05.09.22 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में
आरोपियों के विरूद्ध इस्त. क्र. 02/22 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379,34 भादवि के तहत् की गई कार्यवाहीं
जांजगीर चांपा। रात्रिगश्त के दौरान ग्राम सोनसरी आरसमेटा न्यूवोको प्लांट के पास 05-06 व्यक्ति चोरी करने की नियत से घूमने की सूचना प्राप्त होने पर स्टाफ लेकर घेराबंदी किया गया जहॉ मौके पर गोपी यादव, मिलन राठौर, संजय निर्मलकर मिले थे तथा लोकेश श्रीवास व शशीकांत राठौर भाग गये थे। गोपी यादव, मिलन राठौर, संजय निर्मलकर का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिनके द्वारा मिलन राठौर के मोटर सायकल में अन्य आरोपी के साथ, लोेकेश राठौर के मोटर सायकल में गोपी यादव एवं शशीकांत राठौर के मोटर सायकल में संजय निर्मलकर के साथ मिलकर तीन बंडल केवल वायर एवं पाईप चोरी करने की बात को स्वीकार किया गया।
आरोपी गोपी यादव, मिलन राठौर एवं संजय निर्मलकर को गिरफ्तार कर तथा शशीकांत कश्यप को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
आरोपी लोेकेश श्रीवास घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर आरोपी लोेकेश श्रीवास निवासी सोनसरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपी की गिरफ्तारी में निरी. के.सी.मोहले, उनि संतोष शर्मा, सउनि कपिलराम साहू, आर. राजेन्द्र राठौर एवं राजा जयप्रकाश रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।