पत्नी को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला पति हुआ गिरफ्तार


महिला संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी
पत्नी को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला पति चढ़ा जांजगीर पुलिस के हत्थे
आरोपी को दिनाँक 11.09.22 को किया गया गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 606/2022 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध


जांजगीर चांपा। सौखीलाल सूर्यवंशी निवासी वार्ड नं . 10 नहरपारा बनारी द्वारा थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी मॉ रामवती सूर्यवंशी प्रातः 04.00 बजे दिशा मैदान के लिये घर से नहर तरफ गई थी जो काफी समय बाद वापस घर नहीं आई तो ये लोग उसकी तलाश किये तो इसकी माँ पिलारी नहर में डुबी हुई मृत अवस्था मिली जिस पर थाना जांजगीर में मर्ग क्रमांक 100 / 2022 धारा 174 जा ० फौ ० कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया ।
मर्ग जांच के दौरान मृतिका का पोस्टमार्टम कराने पर डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु जहर सेवन कर आत्महत्या करना लेख किये हैं । मर्ग जांच के दौरान स्वतंत्र साक्षियों एवं मृतिका के मायके पक्ष का कथन लिया गया जिसमें जिसमें मृतिका का पति गुहाराम सूर्यवंशी उम्र 55 वर्ष जो शराब पीने का आदी है वह अक्सर अपनी पत्नी को मारपीट एवं गाली गलौज कर प्रताड़ित करता था गुहाराम सूर्यवंशी द्वारा अपने व्यवहार में सुधार हेतु समाज के लोगों के समक्ष लिखित इकरारनामा दिया था किन्तु इसके बाद भी अपनी पत्नी के प्रति व्यवहार में किसी प्रकार का सुधार नहीं आया और अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली
जिस पर आरोपी पति के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध कमांक 606/2022 धारा 306 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया
प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने एवं मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी पति गुहाराम सूर्यवंशी उम्र 55 वर्ष ल को उसके घर से दिनांक 11.09.22 को गिरफ्तार किया गया
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, सउनि के ० के ० कोसले एवं आर ० प्रतीक सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!