






पामगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस व साक्षरता सप्ताह का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला पामगढ़ में किया गया जिसमें साक्षरता रैली का आयोजन और नवभारत साक्षरता कार्यक्रम पर केंद्रित गीत नृत्य पेंटिंग मेहंदी चित्रकला एवं रंगोली और विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन किया गया स्वच्छता पखवाड़ा में शाला परिसर की साफ-सफाई हाथ धुलाई स्वयं की साफ-सफाई रोज साफ कपड़े पहन कर आना नाखूनों को कटा हुआ और बाल को कटवा कर आना पर बच्चों से स्कूल की प्रभारी प्रधान पाठक पुष्प लता कृष्णा के द्वारा चर्चा किया गया स्कूल के समस्त स्टाफ स्मिता राठौर लक्ष्मी भगत जय प्रकाश बघेल कमलेश साहू पूर्वी सोनी कल्पना डहरिया सभी उपस्थित थे।