






pamgarh पामगढ़ । डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 24 सितंबर को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश खरे जी जनभागीदारी अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि उदय हरवंश तथा कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर बी पी पाटले की उपस्थिति में संपन्न हुआ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेक विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया स्वयंसेवकों द्वारा सभी अतिथियों वह महाविद्यालय के प्राध्यापकों का राष्ट्रीय सेवा योजना बैच लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात कुमारी ममता व उत्तम पटेल द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस आर महेंद्र द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम को रमेश खरे व उदय हरबंस ने कार्यक्रम को संबोधित किए प्राचार्य द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के गतिविधियों व जीवन में उसकी महत्व पर विस्तार से व्याख्यान दिया गया स्वयंसेवकों में सोमेश श्रीवास, उत्तम पटेल, छाया भी संबोधित किए इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो.डि. एस.ठाकुर ,डॉ. आशीष तिवारी ,डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल ,प्रो. अलका शुक्ला, प्रो.मीरा टंडन, प्रो.संतोषी उरांव, प्रो. राम सिया विश्वकर्मा ,प्रो.दुर्गेश्वरी पटेल, प्रो.आलोक चतुर्वेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम अधिकारी डॉ .एस .आर. महेंद्र के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।