आनलाईन सट्टा खिलाने वाले 01 सटोरियों के विरूद्ध चांपा पुलिस ने की कार्यवाही


आनलाईन सट्टा खिलाने वाले 01 सटोरियों के विरूद्ध चांपा पुलिस ने की कार्यवाही
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हो रहे मैच के दौरान सट्टा खिलाया जा रहा था।
आरोपी के कब्जे से 5600 रूपये एवं 01 नग मोबाईल बरामद किया गया।
ऑनलाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध जांजगीर-चांपा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
आरोपी के विरूद्ध 04 क सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई।


जांजगीर चांपा । ऑनलाईन सट्टा में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु सूत्र लगाये गये थे। इसी क्रम मे सूत्रों से ज्ञात हुआ कि कदम चौक रानी रोड नकीब किराये के मकान में रहता है जो भारत और आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हो रहे मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खिला रहे है। जिस पर तत्काल चांपा पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहॉ नकीब खान अपने मोबाईल के माध्यम से DIAMOND EXCH9 औऱ MERCEDEXCH साईड में यूजर नेम बनाकर 50000 हजार रूपये का दांव लगाना पाया गया जिस पर आरोपी के कब्जे से 5600 रूपये नगदी रकम एवं 01 नग मोबाईल बरामद किया गया।
जिस पर आरोपी के विरूद्ध 04 क सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई। ऑनलाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी खेलने वालों के विरूद्ध जांजगीर-चांपा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सउनि रामप्रसाद बघेल, आर. ईश्वरी राठौर, गौरीशंकर राय, माखन साहू एवं श्रीकांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]