





पामगढ़। डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में रंगोली पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सोमेश नागेश्वर किशोर विक्रम रामधन सुनील राजेंद्र डीपी लहराता सामवेल छात्राओं में कुमारी पुष्पा पूजा शतरूपा करीना अन्नू छाया अंजलि दुर्गा आरती प्रिया का योगदान सराहनीय रहा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बीपी पाटले डॉक्टर डी एस ठाकुर ठाकुर प्रोफेसर जेपी साहू डॉक्टर आशीष तिवारी संतोष अग्रवाल शुक्ल मीरा टंडन संतोषी उरांव दुर्गेश्वरी पटेल विशेष रुप से उपस्थित हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस आर महेंद्र के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया !