जिला स्तरीय स्काउट गाइड के तृतीय सोपान एवं निपुण चार दिवसीय अवासीय कैंप का फिर मिलेंगे फिर मिलेंगे फिर मिलेंगे वादा के साथ समापन

जांजगीर चांपा ।   जिला स्तरीय स्काउट गाइड के तृतीय सोपान एवं निपुण चार दिवसीय अवासीय कैंप का फिर मिलेंगे फिर मिलेंगे फिर मिलेंगे ………. वादा के साथ समापन ।
गत दिवस भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ जांजगीर चांपा के स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बलौदा में विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव विधायक, कैलाश सोनी राज्य सचिव, जितेंद्र कुमार तिवारी जिला मुख्य आयुक्त जांजगीर एचआर सोम जिला शिक्षा अधिकारी सह पदेन कमिश्नर जांजगीर चम्पा के दिशा निर्देश में जिला स्तरीय तृतीय सोपान/निपुण प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। दैनिक दिनचर्या अनुसार
प्रात:काल से रात्रि दस बजे विश्राम तक कार्यक्रम का संचालन हुआ।
प्रात- बी.पी.6 के व्यायाम के साथ पूरे पाठ्यक्रम स्काउटिंग, भारत मे स्काउटिंग नियम, प्रतिज्ञा सिद्धांत, झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार टोली विधि ,हाथ व सिटी के संकेत प्रथम सोपान द्वितीय सोपान- पायनियरिग, अनुमान लगाना तृतीय सोपान- कैंप क्राफ्ट, ट्रेसल्, दक्षता पदक इत्यादि एपीआरओ भाग 2,3 द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार शिविरार्थियों को प्रशिक्षित किया गया | उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि
ललिता पाटले अध्यक्ष नगर पंचायत बलौदा अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग वर्ग प्रकोष्ठ विशिष्ट अतिथि केशव पाटले सामाजिक कार्यकर्ता ,पीआर.साहू प्राचार्य कन्या बलौदा , जितेन्द्र सोनी संचालक स्वामी विवेकानंद थे।महाशिविर ज्वाल में जितेन्द्र तिवारी जिला मुख्य आयुक्त,अनिल शर्मा प्राचार्य मनोज अग्रवाल (अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स जांजगीर विकास अग्रवाल उपाध्यक्ष भरत टहलानी दीपक यादव व्याख्याता मडवा कोषाध्यक्ष कृपाशंकर यादव पूर्व सरपंच कोरबी शैलेंद्र सोनी पत्रकार अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इस शिविर के संचालक मंडल, मोहनलाल कौशिक (शिविर संचालक)सुमन लता यादव ,उमा महोबिया, अरुणा ब्यास मिरी, प्रेम लता साहू,
राजेंद्र कश्यप विवेक उपाध्याय
हरिशंकर वर्मा ,मनोज कंवर ,ओम प्रकाश पांडेय, प्रभारी शिक्षक/ शिक्षिकाएं के रुप में हेमन्त यादव प्राचार्य,
अनिल शर्मा नीलू पांडेय शिव कश्यप, रजनी डहरिया,संतोष मार्बल, मनीषा बंजारे ,शारदा धवन, सावित्री मांझी शिविर स्थल स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बलौदा स्टाफ , जितेंद्रकुमार सोनी संचालक ,नेत्रप्रभा सोनी प्राचार्य ,ख्याति सोनी , धरम लाल साहू,,सर्विस रोवर/रेन्जर रोशन कश्यप, राकेश दिव्य, चंद्रशेखर् पटेल, भागवत कश्यप, रंजीता खूंटे,कविता खूंटे अंजली साहू, पिंकू
स्वास्थ विभाग बलोदा शैलेंद्र भारद्वाज, रीतू केवट दिग्विजय समापन के दौरान सेवा कार्य किए। अंतिम दिवस
सर्वधर्म प्रार्थना ,नगर में जन जागरूकता रैली,समापन कार्यक्रम मे राज्यपाल प्रमाण पत्र, विशेष पुलिस सेवा कार्य प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता पाटले अध्यक्षता नेत्र प्रभा सोनी के कर कमलों से वितरण किया गया। मोहनलाल कौशिक शिविर संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 27 विद्यालयों से 250 स्काउट/गाइड ,रोवर/ रेंजर रेजर 15 सर्विस रोवर रेंजर ,10 राष्ट्रीय जम्बूरी राजस्थान के प्रतिभागी ,12 शिविर संचालक मंडल 25 प्रभारी शिक्षक/शिक्षिकाओं सहित 312 कुल प्रतिभागी सम्मिलित हुए सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामना संदेश के साथ ध्वज अवतरण समापन कार्यक्रम स्काउटिंग परंपरा के अनुरूप संपन्न हुआ। समस्त टीम का कार्य दायित्व सराहनीय रहा। इस शिविर के लिए स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बलौदा के संचालक जितेन्द्र सोनी नेत्रप्रभा सोनी ख्याति सोनी,डी वैष्णव ,डी आर साहू सहित पूरे स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का मंच संचालन एच एस वर्मा एवं सहयोग मनोज कवर व ओम प्रकाश पांडेय ने किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!