धान खरीदी केंद्र राहोद में धान की हेरा फेरी कर धान स्कंध व खाली बारदाना की कमी कर धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही

धान खरीदी केंद्र राहोद में धान की हेरा फेरी कर धान स्कंध व खाली बारदाना की कमी कर धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपी चढ़े शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे
आरोपियों द्वारा धान खरीदी केंद्र राहोद में 7712494 रुपये का गबन किया गया है

आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 121/ 22 धारा 420 ,409, 34 भादवि पंजीबद्ध
विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 120 (बी ) जोड़ी गयी।
शासकीय बारदाने तथा चोरी छिपे शासकीय धान को खरीदने और बेचने वाले दो आरोपियों को ग्राम ससहा से गिरफ्तार करने में शिवरीनारायण पुलिस को मिली सफलता
आरोपी राजेश कुमार साहू एवं सखाराम साहू को दिनांक 26.10.22 को किया गया गिरफ्तार


जांजगीर चांपा। अश्वनी कुमार साहू पर्यवेक्षक जिला सहकारी बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा पामगढ़ ने अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़(राजस्व) के द्वारा गठित जांच दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2021-22 सहकारी समिति राहोद पंजीयन क्रमांक 376 के धान खरीदी केंद्र राहोद में जांच के दौरान खरीद विपणन वर्ष 2021-22 के धान स्कंध में आई कमी के सम्बन्ध में जांच दल द्वारा 11/2/22 तक धान के स्कंध में कुल 2816.40 क्विंटल धान कम पाया गया।।कुल 2816.40 क्विंटल धान की कीमत 7041000.00 व बारदाना की कमी राशि 714940.49 होता है। इस प्रकार धान खरीदी केंद्र राहोद में धान स्कंध व खाली बारदाना में कमी की कुल राशि 7712494.00 लाख रुपये की कमी होना पाया गया। प्रकरण के आरोपी रामायण यादव उम्र 60 वर्ष निवासी पकरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है साथ ही उसके सहयोग के लिए रखे गए कर्मचारियों की संलिप्तता भी प्रतीत होना जांच दल द्वारा बताया गया। जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 121/22धारा 420,409,34 ipc कायम कर विवेचना की जा रही है ।
विवेचना दौरान प्रकरण में अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता पाए जाने तथा उनके द्वारा आपराधिक षड्यंत्र कर अपराध को घटित करना पाए जाने पर धारा 120 (बी) भादवि जोड़ी गयी है।
धान खरीदी केंद्र राहोद में कार्यरत चौकीदार सखाराम साहू जो उक्त धान खरीदी केंद्र में बारदाना प्रभारी भी था। उनके द्वारा धान खरीदी केंद्र में बिना धान खरीदी किये ही अपने अन्य साथियों से मिलीभगत कर धान की खरीदी बताकर बारदाना को अन्यत्र खपा देने से शासकीय बारदाना की कमी होना अपने कथन में बताने पर उसके घर से 31 नग शासकीय बारदाना को जप्त किया गया है। प्रकरण में ग्राम ससहा थाना पामगढ़ निवासी राजेश कुमार साहू को प्रकरण के मुख्य आरोपी रामायण यादव द्वारा धान खरीदी केंद्र राहोद से चोरी छिपे 50 कट्टी धान की बिक्री करना और उस धान को एक पिकअप क्रमांक cg 12 s 3760 से ले जाकर कान्हा ट्रेडर्स कृष्णा मिल पामगढ़ में बिक्री करना बताया गया है। दोनों ही आरोपियों के बैंक पासबुक और आधार कार्ड को जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है
आरोपी राजेश कुमार साहू उम्र 43 वर्ष एवं सखाराम साहू एवं 51 वर्ष दोनों निवासी ससहा को दिनांक 26.10.22 को गिरफ्तार किया गया जिसे दिनाँक 27.10.22 को न्यायालय पेश किया गया ।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, उप निरीक्षक रोशन लाल टोण्डे,सहायक उनि विजय कैवर्त,प्रधान आरक्षक किशोर दीवान,रुद्र कश्यप,आरक्षक विकाश शर्मा,का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!