प्रथम प्रयास में प्रभात ने किया UGC NET की परीक्षा उत्तीर्ण

पहले ही प्रयास में प्रभात कुमार ने निकाला यू जी सी नेट

जिला मल्लखंब एसोसियेशन के हैं सहायक कोच

पामगढ़।   गुरुघासीदास केंद्रीय विश्व विद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ एम पी एड के चतुर्थ सेमेस्टर के होनहार छात्र व जिला मल्लखंब एसोशियेशन जांजगीर के सहायक कोच प्रभात कुमार ने अपने पहले ही प्रयास में यू जी सी नेट उत्तीर्ण कर इतिहास रच दिया है।ज्ञात हो प्रभात कुमार भारत के प्राचीन खेल मल्लखंब के उत्कृष्ट खिलाड़ी रहें हैं।जिन्होंने स्नातक स्तर की पढ़ाई करते हुए बिलासपुर विश्व विद्यालय बिलासपुर की ओर से मल्लखंब में तीन बार इंटर यूनिवर्सिटी गेम पटियाला,चंडीगढ़,कुरुक्षेत्र वही योगा में भुनेश्वर कीट यूनिवर्सिटी,ग्वालियर,चेन्नई विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है।वहीं मल्लखंब के प्रथम राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल लगाया है।वहीं स्नातक की पढ़ाई के उपरांत अपने कोच पुष्कर दिनकर के कुशल मार्गदर्शन में
गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के बी पी एड कोर्स में परीक्षा उपरांत द्वितीय स्थान पर प्रवेश पाया और अपने मेहनत से सफलता पूर्वक बी पी एड की पढ़ाई पूरी की।इस बीच बिलासपुर जैसे शहर में रहकर आगे की पढ़ाई आसान नहीं था किंतु अपने दृढ़ इच्छाशक्ति से एम पी एड पर भी 75 अंकों के साथ अंततः प्रवेश पाकर अपनी संघर्ष की यात्रा जारी रखा।और अपने पहले ही प्रयास में यू जी सी जैसे कठिन परीक्षा नेट को सफलता पूर्वक पास कर लिया।इस उपलब्धि पर जिला मल्लखंब के अध्यक्ष खेमराज जयकर,उपाध्यक्ष संतोष लहरे, सह सचिव मनीष सिंगसारवा,मार्गदर्शक उमेश कुमार भार्गव,डाक्टर शिव कुमार बंजारे, सनोद कुर्रे,योगेश बनर्जी, चंद्रिका बर्मन,सानिध्य दिनकर,शिखर कौशिक,अकलेश नारंग ने साथ ही छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के महासचिव डाक्टर राजकुमार शर्मा,अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला,कोषाध्यक्ष अनिल सिंह जी ने प्रभात कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!