ग्राम भदरा में राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्राम पंचायत के द्वारा हुआ मितानिन दिवस कार्यक्रम का आयोजन

पामगढ़।  ग्राम पंचायत भदरा में पंचायत और राजीव युवा मितान क्लब के सहयोग से मितानिन दिवस मनाया जिसमे मितानिनों को अतिथियों के द्वारा साल और श्रीफल देकर सम्मानीत किया गया मुख्य
अतिथि के रूप में पुष्पा उमेश प्रधान
सरपंच  रविन्द्र सिदार जी, नर्मदा निराला (M.T) राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष  शिव कुमार खूंटे उपाध्यक्ष सुखसागर चेलकर जी पंचायत सचिव चंद्रमणि रात्रे
उप सरपंच प्रमिला पपिंदर कुर्रे  पंचगण जीतराम खरे ,विक्रम कुर्रे,त्रिलोचन तोड़े,रमशिला काठे,पूर्व उपसरपंच शीतल जांगड़े  और गांव के सभी मितानिन ,महिला समूह के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]
What does "money" mean to you?
  • Add your answer