डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में महिला प्रकोष्ठ सेल के द्वारा 25 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया गया

पामगढ़।  डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में महिला प्रकोष्ठ सेल के द्वारा 25 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया गया l कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य जे.पी.साहू के द्वारा विषय महिला हिंसा के ऊपर प्रकाश डाला गया l उन्होंने बताया कि महिलाओं का स्थान समाज में सर्वोच्च होता हैl उनके प्रति हमें आदर भाव रखना चाहिए और उन पर होने वाली किसी भी तरह की हिंसा को रोकने का प्रयास करना चाहिए l महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो.चांदनी छाबड़ा के द्वारा मुख्य अतिथियों कौशल्या साहू निरीक्षक महिला थाना प्रभारी बिलासपुर व विद्या जोहर निरीक्षक रेंज फॉरेंसिक एक्सपट का स्वागत किया गया l निरीक्षक कौशल्या साहू ने हिंसा के प्रकार, उसके कारणों को स्पष्ट किया lउन्होंने घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ ,लैंगिक उत्पीड़न ,भेदभाव से संबंधित कानूनी धाराओं व हिंसा से बचने के उपायों की विस्तार से व्याख्या की l विद्या जोहर ने अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी छात्र छात्राओं को दी , महिलाओं के अधिकार ,हिंसा से किस प्रकार बचा जाए ,आत्म सुरक्षा के गुर जैसे बातों की विस्तार से व्याख्या करते हुए छात्र छात्राओं को इसकी जानकारी प्रदान किएl कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.एस.के. त्रिपाठी, डॉ.धनंजय मिश्रा डॉ.एस.आर महेंद्र,डॉ.आशीष तिवारी, प्रो.मीरा टंडन,प्रो.चांदनी छाबड़ा प्रो. संतोषी उराव, प्रो.आर.एस.विश्वकर्मा, प्रो. दुर्गेश्वरी पटेल , प्रो.आलोक चतुर्वेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!