दिल्ली MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली बहुमत

दिल्ली।  delhi-mcd-election-2022 : ​मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जहां रहते हैं यानी वार्ड नंबर 74 के चुनावी नतीजे भी सामने आ चुके हैं। दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में वार्ड 74 यानी चांदनी चौक में भी आप ने जीत हासिल की। यहां आम आदमी पार्टी के पुनर्दीप सिंह ​भाजपा से रविंदर सिंह और कांग्रेस से राहुल शर्मा को शिकस्त दी है।
दिल्ली विधानसभा के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Results 2022) में भी कांग्रेस-और बीजेपी के अरमानों पर झाड़ू मार दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जहां रहते हैं यानी वार्ड नंबर 74 चांदनी चौक में भी आप ने जीत हासिल की है। केजरीवाल के इस वार्ड से आम आदमी पार्टी ने पुनर्दीप सिंह को प्रत्याशी बनाया था जो विजयी घोषित हुए हैं। भाजपा से रविंदर सिंह और कांग्रेस से राहुल शर्मा को शिकस्त देते हुए पुनर्दीप सिंह (Punardeep Sawhney Sabby) ने बाजी मारी है। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। बुधवार सुबह इस चुनाव के नतीजे सामने आए हैं। एमसीडी के चुनावी दंगल के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में थे और इन सभी की किस्मत का फैसला सामने आ चुका है। पिछले 15 सालों से एमसीडी में काबिज बीजेपी को यहां आम आदमी पार्टी ने शिकस्त दी है। दिल्ली विधानसभा के बाद अब एमसीडी में भी अब आप की सरकार बनने वाली है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!