



छेड़खानी करने वाला आरोपी चढ़ा नवागढ़ पुलिस के हत्थे
आरोपी चंद्रराम यादव निवासी कांसा को दिनांक 08.12.22 को गिरफतार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 370/2022 धारा 354, 506बी भादवि पंजीबद्ध
जांजगीर चांपा । छेड़खानी करने वाले आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि चंद्रराम यादव द्वारा दिनांक 02.12.22 को पीड़िता से जबरजस्ती छेड़छाड़ करते हुए इज्जत लुटने का प्रयास किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 370/2022 धारा 354, 506बी भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी चंद्रराम यादव उम्र 65 वर्ष निवासी कांसा को दिनांक 08.12.22 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि. सुरेन्द्र कश्यप, प्रआर. राधेश्याम पूर्णा, म.प्रआर. स्वाती गिरोलकर, आर. विनोद रात्रे एवं कुलदीप खुंटे, का सराहनीय योगदान रहा।